इस देश की जमीन पर पैदा हुए बच्चे
इस देश के कॉलेजों में पढ़ रहे बच्चे
जिसे अपने बच्चे नहीं लगते
वह कहां का नागरिक है ?
वह कहां का नागरिक है
जिसे इस देश की जनता के
औरतों के, मर्दों के
दुख दर्द दिखाई नहीं देते ?
कहां का नागरिक है वो
जिसे रोज हैवानों के हत्थे चढ रही औरतों की
चीत्कार नहीं सुनाई देती ?
कहां से आए हैं वे लोग
जो उसी जनता से नागरिकता पूछ रहे हैं
जिस जनता ने उन्हें अपना राजा चुनाअगुआ चुना !
वे बताएं कि वे कहां के नागरिक हैं
जिन्हें इस देश की हजारों साल पुरानी बनावट की
वे बताएं
कि वे कहां से आए हैं
जो इस धरती पर सदियों से रहने वाले लोगों से
पूछ रहे हैं
कि तुम कहां से आए हो ?
इस देश से इतने अनजान
वे लोग
कहां के नागरिक हैं, पूछिए उनसे।