अपने युवा साथी और कवि देवेन्द्र कुमार देवेश का जुलाई के अंतिम सप्ताह में एक दिन फोन आया कि आपको चंडीगढ में कविता पढने जाना है, सहमति चाहिए। उसी शाम उनसे भेंट हुयी तो अकादमी के उपसचिव डॉ.एस.गुणशेखरन का एक पत्र मुझे मिला जिसमें इससे संबंधित जानकारी मुझे मिली। 1 अगस्त की दोपहर आइएसबीटी पर कवि,पत्रकार राधेश्याम तिवारी के साथ हमने चंडीगढ के लिए एसी बस ली। बस अभी दिल्ली से निकली ही थी कि उसका एसी फेल हो गया और हम पसीने पसीने होते रात साढे आठ बजे चंडीगढ पहुंचे।
चंडीगढ बस अड्डे पर उतरा तो उसकी सफाई देख दंग रह गया। क्या दिल्ली का बस अड्डा ऐसा नहीं हो सकता। बस से उतरते ही बाकी नगरों की तरह आटो व रिक्शा वाले पीछे लग गये। पास ही केन्द्र सरकार का होटल था जिसमें ठहरने की व्यवस्था थी। आटो वाले ने कहा कि चालीस लेंगे, हम आगे बढ गये। रिक्शे वाला पीछे था अभी , बोला पैंतीस लेंगे फिर तीस,पच्चीस और अंत में बीस पर टिक कर वह पीछे लगा रहा। आखिर आजिज आ हम उसके साथ चल दिए तो उसने एक रिक्शेवाले को हमें सौंप दिया। तब पता चला कि वह दलाल था रिक्शेवालों का। दूसरे दिन दोपहर जब हम होटल से निकल रिक्शे पर बैठे तो वहां भी एक दलाल ने हमें रिक्शेवाले को सौंपा सीधे कोई रिक्शावाला वहां नहीं था जिसपर हम सवार होते। इस तरह का यह पहला अनुभव था।
बाकी शहर चकाचक था। और रिक्शेवाला जहां मन वहां से ट्रैफिक की गलत दिशा में बिना सोचे समझे रिक्शा जिस तरह मोड दे रहा था उससे हमें डर लगा, पर पास से गुजरती पुलिस गाडी के लिए यह कोई मुददा नहीं था। शहर में कचरा कहीं नहीं था सडक पर खोमचे वाले कहीं नहीं थे। रौशनी थी और सडकें थीं सरपट। बीच में रिक्शेवाले ने कहा साहब इससे बहुत कम पैसे में हम इससे बहुत अच्छे होटल में ठहरा देंगे तब हमने बताया कि हमें अपनी जेब से नहीं खर्चना है।
होटल पार्क व्यू हम पहुंचे आख्रिरकार और आसानी से हमें हमारा कमरा दिखा दिया गया।
हम नहा धोकर फारिग हुए ही थे कुबेरदत्त के साथ सांवले से एक युवक ने कमरे में प्रवेश किया। उसने हमारी ठहरने और खाने की सहूलियतों की बाबत हमें जानकारी दी। बाद में पता चला कि वे ही सचिव गुणशेखरन हैं, फिर बडी गर्मजोशी से उन्होंने हाथ मिलाया। उनका हाथ बहुत सख्त था सो मुझे बहुत अच्छा लगा। वरिष्ठ कवि वीरेन डंगवाल, युवा पत्रकार मृत्युंजय प्रभाकर और युवा नाटयकर्मी राकेश के हाथ याद आए। यह हाथ उन सब पर भारी पड रहा था। सो दूसरे दिन मैंने उनसे पूछ डाला कि भई आपका हाथ बहुत सख्त है , अच्छा लगा तो अलग से इसपर कुछ देर बात हुयी उनसे। उन्होंने हाथ दिखाते तमिल के दबाव वाली हिंदी में बताया कि पिछले महीने मेरे हाथ में बाइक चलाते फ्रैक्चर हो गया था नहीं तो और मजबूती से हाथ मिलाता हूं मैं। कि ऐसे हाथ मिलाने से हमारे संबंध हाथों की तरह मजबूत होते हैं। और भी कई बातें बताई उन्होंने। इस बीच हमने करीब दसियों बार हाथ मिलाया और मेरे दाहिने हाथ का दर्द जाता रहा। अंत तक मैं भी उनके वजन के बराबर के दबाव से हाथ मिला पा रहा था।
अपने हाथ की तरह गुणशेखरन अपने इरादों के भी सख्त लगे। उन्होंने बताया कि वे हिन्दी को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच ले जाना चाहते हैं। कि इससे पहले अकादमी का ज्यादातर कार्यक्रम दिल्ली में केंद्रित रहता था। वह भी ज्यादा तर आलोचना ओर विचार आधारित रहता था। हमने इसे रचना आधारित करने की कोशिश की है। हमने कविता और कहानी पाठ आरंभ कराया है वह भी साथ साथ जिससे दोनों विधाओं के लोग आपस में संवाद कर सकें। कि पहली बार पिछले महीनों देहरादून में अकादमी का इस तरह का पहला पाठ हुआ था जिसमें कवि कथाकार शामिल थे। चंडीगढ में यह इस तरह का पहला पाठ था अकादमी का। उन्होंने बताया कि दोनों पाठों में हमने किसी रचनाकार को रिपीट नहीं किया है। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडना चाहते हैं।
चार सत्रों में चले दिन भर के इस रचना पाठ में करीब चौबीस रचनाकार भाग ले रहे थे। जिसमे 16 कवि और 8 कथाकार थे। शाम को खाने की टेबल पर नये पुराने कई रचनाकार एक साथ उपस्थित थे। कैलाश वाजपेयी, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,कमल कुमार, हेमंत शेष,प्रमोद त्रिवेदी, राधेश्याम तिवारी,एकांत श्रीवास्तव, गगल गिल आदि। कुछ लोग जिनका पाठ दोपहर बाद के सत्र में था वे अगले दिन पहुंचे जैसे कविता,जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि। कुछ स्थानीय रचनाकार सत्यपाल सहगल आदि भी आमंत्रित थे। इसतरह एक अच्छा मेल जोल भी हो गया।
होटल के बडे से हाल में 150 कुर्सियां लगीं थीं और आश्चर्यजनक रूप से पाठ आरंभ होते होते वे सारी भर गयीं। आरंभ में गुणशेखरन चिंतित थे लोगों की आमद को लेकर। फिर सबने अच्छा पाठ किया। मेरा पाठ भी बहुत अच्छा रहा। मुझे पटना खुदा बख्श लाइब्रेरी का अपना कविता पाठ याद आया। लोगों ने पाठ के दौरान कविता की अपनी समझ के अनुसार अच्छी हौसला आफजाई की। राधेश्याम तिवारी ने भी अच्छा पाठ किया। सबसे अच्छा पाठ कुबेरदत्त ने किया। उनका उच्चारण और कविता में जो व्यंग्य की धार थी वह काबिलेतारीफ थी।
लौटते में रात देर हो रही थी तो राधेश्याम तिवारी ने कहा कि आज इधर ही रूक जाइए। सो उन्हीं के यहां रूक गया। वहां सुबह मैंने उनके कुछ अच्छे गीत पढे और चकित रह गया। एक गीत प्रस्तुत है यहां-
टहनी-टहनी गले मिलेगी
पात परस से डोलेंगे
हवा कहां मानेगी
वह तो जाएगी सबके भीतर
बिना द्वार का इस दुनिया में
बना नहीं कोई भी घर
एक दरवाजा बंद करोगे
सौ दरवाजे खोलेंगे
इतने लोग यहां बैठे हैं
फिर भी कोई बात नहीं
बिजली चमकी,बादल गरजे
पर आई बरसात नहीं
कोई बोले या न बोले
लेकिन हम तो बोलेंगे
दिन बीते फिर रात आ गई
लौट-लौट आए फिर दिन
लेकिन डंसती रही सदा ही
दुख की यह काली नागिन
फिर भी कंधे अपने हैं
बोझ खुशी से ढो लेंगे।
रविवार, 9 अगस्त 2009
रविवार, 14 जून 2009
लोगों की पसंद के आईने में कारवां ब्लॉग
'कारवॉं' -------------
'कस्बा', 'भडास','मोहल्ला' से आगे ---------
'मानसिक हलचल','उडन तश्तरी' आदि सबसे आगे-----------------------
करीब डेढ साल पहले अविनाश के ब्लाग मोहल्ले पर आए मेरे लेख पर जब पच्चीस तीस कमेंट आए तो पहली बार मुझे पता चला था कि यह ब्लाग क्या बला है...। तब तक मेरे पास कंपूटर नहीं था । कहीं कहीं देखकर मैंने धीरे धीरे जाना कि यह एक वैकल्पिक मीडिया की जगह लेता जा रहा है। मोहल्ला पर मेरे लेख के आने के कुछ माह बाद ही जब मनोवेद का संपादन करने के क्रम में घर पर ही कंपूटर आदि की सुविधा हुयी तो मैंने भी अपना ब्लाग कारवॉं शुरू किया। मोहल्ला तब भी सक्रियता क्रम में एक से दस नंबर के भीतर रहता था। पत्रकारिता विरादरी से होने के चलते मोहल्ला के बाद जिन ब्लागों को जाना वे कस्बा और भडास आदि थे। भडास की चर्चा अक्सर अविनाश आदि से ही सुनी थी। ब्लाग का स्वरूप निजी होता है सो अपने ब्लाग पर कुछ कुछ लिखते और साथियों की चीजें यदा कदा देते रहने के अलावे मेरी कभी इसमें रूचि नहीं रही कि मेरा ब्लाग नंबर वन हो। इसके लिए नियमित श्रम भी जरूरी था और इसके विपरीत मै महीने महीने भर बीच बीच में गायब हो जाता हूं पटना तो एक लाईन लिख नहीं पाता ब्लाग पर।
पर इधर जब मैंने चिट्ठाजगत पर यूं ही देखा तो यह देखना मजेदार रहा कि कारवॉं मोहल्ला कस्बा और भडास से ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। जहां कारवां को 143 लोग पसंद करते हैं वहीं मोहल्ला को 128 और कस्बा को 133 और भडास को 130 लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। जबकि सक्रियता क्रम में कारवां 159 पर है और ये ब्लाग 14,9 और तीसरे स्थान पर हैं।
इससे भी मजेदार यह है कि जो ब्लाग लोगों की पसंद में सबसे आगे हैं वे इनमें से कोई नहीं हैं। सबसे ज्यादा लोगों द्वारा बुकमार्क किए गए ब्लागों में सबसे उपर Blogs Pundit by E-Guru Rajeev (189),मानसिक हलचल (160),उड़न तश्तरी .... (155)आदि हैं। मानसिक हलचल और उडन तश्तरी सक्रियता क्रम में भी सबसे आगे हैं। नीचे चिट्ठाजगत पर कल रात इस से संबंधित जो आंकडे मुझे दिखे वह नीचे है, पाठक इसे देखकर कुछ चीजों का अंदाजा लगा सकते हैं। साफ है कि सक्रियता क्रम का मतलब हुआ कि आप ब्लाग पर कितनी और किस तेजी से सामग्री डालते हैं और पसंद का मतलब हुआ कि आपके डाले हुए में लोग क्या पढना पसंद करते हैं।
यूं देखाजाए तो यह ब्लाग की दुनिया गाल बजाने पर ही ज्यादा टिकी दिखती है, कुल आठ नौ हजार ब्लागर में तीन चार सौ लोग चर्चित ब्लागों को पढते हैं, ये अधिकांश ब्लागर ही होंगे। इनमें मात्र डेढ दो सौ लोग इन ब्लागों को पसंद करते हैं। बाकी हमारी अपनी उछल कूद का नंबर है , और यह खुशफहमी कि सारी दुनिया हमें देख रही है । यूं यह साइबर दुनिया है और इसका यथार्थ भी साइबर ही होगा, जमीनी नहीं। आगे हम कोशिश करेंगे की इस साइबर दुनिया के यथार्थ को जानें और उस जानकारी को आपस में बांटें ताकि हम बडी जमात को अपनी ओर आकर्षित कर सकें और अपने विचारों व कार्यों की आपसदारी और भागीदारी को बढा सकें।
कारवॉं
3496 सम्बंधित लेख
अन्य विशेषताएँ
• पुस्तकचिह्न 143
• हवाले 8 चिट्ठे 19 लेख
• सक्रियता क्रं० 156
कस्बा
336 सम्बंधित लेख
अन्य विशेषताएँ
• पुस्तकचिह्न 133
• हवाले 72 चिट्ठे 176 लेख
• सक्रियता क्रं० 14
भडास
1 सम्बंधित लेख
अन्य विशेषताएँ
• पुस्तकचिह्न 130
• हवाले 92 चिट्ठे 210 लेख
• सक्रियता क्रं० 9
मोहल्ला
283 सम्बंधित लेख
अन्य विशेषताएँ
• पुस्तकचिह्न 128
• हवाले 124 चिट्ठे 350 लेख
• सक्रियता क्रं० 3
चिट्ठे का नाम (कितनों की पसंद)
Blogs Pundit by E-Guru Rajeev (189)
मानसिक हलचल (160)
फुरसतिया (159)
उड़न तश्तरी .... (155)
घुघूतीबासूती (154)
आलोक पुराणिक की अगड़म बगड़म (153)
एक हिंदुस्तानी की डायरी (152)
निर्मल-आनन्द (152)
रचनाकार (151)
हिन्द-युग्म (150)
visfot.blog (150)
अज़दक (150)
काकेश की कतरनें (150)
मसिजीवी (149)
प्रत्यक्षा (149)
subhash bs Blog (149)
जोगलिखी (149)
Meri Katputliyaan (149)
पारूल…चाँद पुखराज का (149)
कबाड़खाना (149)
आईना (148)
चिट्ठा चर्चा (148)
॥दस्तक॥ (148)
"प्रेम ही सत्य है" (148)
टिप्प्णीकार (148)
बालकिशन का ब्लॉग (148)
गीत कलश (147)
उन्मुक्त (147)
मेरा पन्ना (147)
Nithalla Chintan (147)
आरंभ Aarambha (147)
कुछ मेरी कलम से kuch meri kalam se ** (147)
notepad (147)
हिन्दी ब्लॉग : hIndi Blog (146)
Mahashakti - महाशक्ति (146)
मुझे भी कुछ कहना है..... (146)
Srijan Shilpi (146)
DHAI AKHAR ढाई आखर (146)
mamta t .v. (146)
हाशिया (146)
सक्रियता क्र० - चिट्ठे का नाम, (कुल 8698 चिट्ठों में से)
1. मानसिक हलचल
2. उड़न तश्तरी ....
3. मोहल्ला
4. हिन्द-युग्म
5. छींटें और बौछारें
6. सारथी
7. फुरसतिया
8. दीपक भारतदीप की शब्द- पत्रिका
9. भड़ास blog
10. दीपक भारतदीप की शब्दलेख-पत्रिका
11. शब्दों का सफर
12. निर्मल-आनन्द
13. चिट्ठा चर्चा
14. कस्बाा qasba
15. रचनाकार
16. आलोक पुराणिक की अगड़म बगड़म
17. ताऊ डॉट इन
18. मेरा पन्ना
19. कबाड़खाना
20. शिवकुमार मिश्र और ज्ञानदत्त पाण्डेय का ब्लॉग
21. घुघूतीबासूती
22. अज़दक
23. चोखेर बाली
24. तीसरा खंबा
25. दीपक भारतदीप का चिंतन
26. अनवरत
27. दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
28. उन्मुक्त
29. आवाज़
30. नारी
31. अमीर धरती गरीब लोग
32. यूनुस ख़ान का हिंदी ब्लॉ ग : रेडियो वाणी ----yunus khan ka hindi blog RADIOVANI
33. लो क सं घ र्ष !
34. प्रत्यक्षा
35. मेरी छोटी सी दुनिया
36. दुनिया मेरी नज़र से - world from my eyes!!
37. Rudra Sandesh
38. महाजाल पर सुरेश चिपलूनकर (Suresh Chiplunkar)
39. साहित्य शिल्पी
40. छुट-पुट
रविवार, 7 जून 2009
गीदड़ की बहादुरी - बाल कथा
एक बार गीदड़ों की एक बैठक चल रही थी। जंगल के अपने-अपने अनुभवों की सब बारी-बारी से चर्चा कर रहे थे। एक गीदड़ ने कहा, देखो मैं तो देखता रहता हूं। जब शेरनी अपने बच्चों के साथ पानी पीने नदी की ओर जाती है, तब मैं उसके शिकार पर हाथ मार लेता हूं’ दूसरे गीदड़ ने कहा, ‘मैं तो बस शाम होते ही जंगल से लगी झाड़ियों में दुबक जाता हूं। कोई-न-कोई खरगोश हाथ आ ही जाता है।’
इस बीच एक युवा गीदड़ अपनी पूंछ ऐंठता आया और बोला, ‘मुझे तो शेर मिले, तो उसे भी दूं एक पटखनी।’
‘क्या!’ सभी गीदड़ एक स्वर में बोले, ‘नहीं सच में! शेर से लड़ने के लिए किसी हथियार की जरूरत नहीं है। बस जरा अपनी आंखें लाल करनी है। जरा मूछों को कड़ा करना है और उस पर छलांग मारकर उसे दबोच लेना है।’
गीदड़ अपनी चालाकी का वर्णन अभी कर ही रहा था कि शेर की दहाड़ सुनाई पड़ी। दहाड़ सुनकर सभी गीदड़ भाग खड़े हुए। पर वह गीदड जो अपनी ताकत का बखान कर रहा था, वहीं खड़ा रहा। गीदड़ को रास्ते में अकड़ते देख शेर को बड़ा गुस्सा आया। उसने उसके पास जाकर जोर की दहाड़ लगीयी। तब गीदड़ ने भी अपना चेहरा कड़ा किया और दहाड़ने की कोशिश की। पर उसकी दहाड़ रोने में बदल गयी। शेर को उसकी हालत पर आश्चर्य हुआ। उसने पूछा, ‘यह क्या पागलपन है। भाग यहां से।’ फिर भी गीदड़ वहीं डटा रहा तो शेर ने उसे एक झापड़ रसीद किया। गीदड़ झाड़ियों में अपने साथियों के पास जा गिरा। वहां गीदड़ों ने उसे घेर लिया और कहा, ‘वाह! आखिर शेर से भिड़ ही गये। पर शेर ने तुमसे क्या कहा। वह दहाड़ क्यों रहा था?’
गीदड़ ने कहा, ‘वह धमका रहा था कि चल भाग यहां से। नहीं तो खुदा के पास पहुंचा दूंगा। पर मैंने भी डांटा कि अब जंगल में तुम्हारा राज ज्यादा नहीं चलने को।’
‘पर तुम रो क्यों रहे थे।’ बीच में एक गीदड़ ने पूछा। ‘मूर्ख मैं रो नहीं रहा था। इसी बीच उसने मुझे यहां फेंक दिया। नहीं तो बच्चू को आज मजा ही चखा देता।’ आगे उसने कहा, ‘अभी मेरी आंखें जरा लाल नहीं हुई थी और मूंछे थोड़ी और कड़ी करनी थी। फिर देखते कि कौन टिकता।’
तभी शेर उसी रास्ते से लौटता दिखा। उसे देख गीदड़ फिर उसके रास्ते मे आ गया। शेर ने कहा, ‘पागल हो गये हो। मरने का इरादा है।’ गीदड़ ने निर्भीकता से कहा, ‘नहीं मैं तो आपकी तरह आंखें लाल कर पंजे चौड़े करने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि शिकार में आपकी कुछ मदद कर सकूं।’ ‘क्या शेर ने उस गीदड़ की गर्दन दबोच कर उसे ऊपर उछाल दिया। गीदड़ नीचे गिरा तो उसके प्राण-पखेरू उड़ चुके थे।
इस घटना के बाद बूढ़े गीदड़ ने बाकी गीदड़ों को समझाया, ‘ज्यादा शेखी अच्छी बात नहीं। मैंने उसे कितना समझाया था कि तुम बहादुर हो, शेर से मुकाबले की जगह कोई और काम करो। हमलोग गीदड़ हैं, और गीदड़ शेर का शिकार नहीं करते। पर वह माना नहीं। बेचारा।’
इस बीच एक युवा गीदड़ अपनी पूंछ ऐंठता आया और बोला, ‘मुझे तो शेर मिले, तो उसे भी दूं एक पटखनी।’
‘क्या!’ सभी गीदड़ एक स्वर में बोले, ‘नहीं सच में! शेर से लड़ने के लिए किसी हथियार की जरूरत नहीं है। बस जरा अपनी आंखें लाल करनी है। जरा मूछों को कड़ा करना है और उस पर छलांग मारकर उसे दबोच लेना है।’
गीदड़ अपनी चालाकी का वर्णन अभी कर ही रहा था कि शेर की दहाड़ सुनाई पड़ी। दहाड़ सुनकर सभी गीदड़ भाग खड़े हुए। पर वह गीदड जो अपनी ताकत का बखान कर रहा था, वहीं खड़ा रहा। गीदड़ को रास्ते में अकड़ते देख शेर को बड़ा गुस्सा आया। उसने उसके पास जाकर जोर की दहाड़ लगीयी। तब गीदड़ ने भी अपना चेहरा कड़ा किया और दहाड़ने की कोशिश की। पर उसकी दहाड़ रोने में बदल गयी। शेर को उसकी हालत पर आश्चर्य हुआ। उसने पूछा, ‘यह क्या पागलपन है। भाग यहां से।’ फिर भी गीदड़ वहीं डटा रहा तो शेर ने उसे एक झापड़ रसीद किया। गीदड़ झाड़ियों में अपने साथियों के पास जा गिरा। वहां गीदड़ों ने उसे घेर लिया और कहा, ‘वाह! आखिर शेर से भिड़ ही गये। पर शेर ने तुमसे क्या कहा। वह दहाड़ क्यों रहा था?’
गीदड़ ने कहा, ‘वह धमका रहा था कि चल भाग यहां से। नहीं तो खुदा के पास पहुंचा दूंगा। पर मैंने भी डांटा कि अब जंगल में तुम्हारा राज ज्यादा नहीं चलने को।’
‘पर तुम रो क्यों रहे थे।’ बीच में एक गीदड़ ने पूछा। ‘मूर्ख मैं रो नहीं रहा था। इसी बीच उसने मुझे यहां फेंक दिया। नहीं तो बच्चू को आज मजा ही चखा देता।’ आगे उसने कहा, ‘अभी मेरी आंखें जरा लाल नहीं हुई थी और मूंछे थोड़ी और कड़ी करनी थी। फिर देखते कि कौन टिकता।’
तभी शेर उसी रास्ते से लौटता दिखा। उसे देख गीदड़ फिर उसके रास्ते मे आ गया। शेर ने कहा, ‘पागल हो गये हो। मरने का इरादा है।’ गीदड़ ने निर्भीकता से कहा, ‘नहीं मैं तो आपकी तरह आंखें लाल कर पंजे चौड़े करने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि शिकार में आपकी कुछ मदद कर सकूं।’ ‘क्या शेर ने उस गीदड़ की गर्दन दबोच कर उसे ऊपर उछाल दिया। गीदड़ नीचे गिरा तो उसके प्राण-पखेरू उड़ चुके थे।
इस घटना के बाद बूढ़े गीदड़ ने बाकी गीदड़ों को समझाया, ‘ज्यादा शेखी अच्छी बात नहीं। मैंने उसे कितना समझाया था कि तुम बहादुर हो, शेर से मुकाबले की जगह कोई और काम करो। हमलोग गीदड़ हैं, और गीदड़ शेर का शिकार नहीं करते। पर वह माना नहीं। बेचारा।’
सदस्यता लें
संदेश (Atom)